दर्द से गर दर्द मिले
....नए साल की शुभकामनाएं !!!!
|
सुना है राहत होती है नसीब
कैफियत की रफ़ाक़तों में
आ जाते हैं कब अलफ़ाज़ करीब...;
आ जाते हैं कब अलफ़ाज़ करीब...;
यूँ तो कुछ मिलता नहीं
सिर्फ चाह लेने से इस ज़माने में
सिर्फ एहसास उम्मीदों से परे,'
सिर्फ एहसास उम्मीदों से परे,'
रह जाता है सिर्फ अफ़सानों में...!!!
गुज़रे इस बरस के साथ
ख़ुद से एक दरख़ास्त लिए
ख़ुद से एक दरख़ास्त लिए
कि ज़िंदगी के अधूरे ख़्वाब
अब और ना बिखरने देंगे किश्तों में..;,
ना कोई उम्मीद रखेंगे अपनों के साथ
ना कोई उम्मीद रखेंगे अपनों के साथ
कि,...वक़्त-बेवक़्त पूछेगा गर कोई सबब ,
आँखें नम ना करेंगे तब किश्तों में...!!
वो हताश सबर ,वो अफ़सरदा पल..;
मायने ,जिनका शोर गए बरस हसास रहा...,
आने वाली रुत में हो सब ..,नया नया सा..;
कि उम्मीदों से परे ,'गर तुझ मे कुछ नया है..,
तो दिखे अब हर बात नयी...
हर सुबह नयी,,,,,,फिर शाम नयी...
हर शय जहाँ से हसीं लगे....,
कि ,'ना रहे कुछ भी खोने का कोई डर,
....ख़ुद में झलके हर पल कुछ पाने की'...वो अदा नयी...............!!!!!!!!!
दर्द बना रहा तमाम उम्र यही एक सवाल...;
ReplyDeleteसबका साथ निभाने वाले,,'खुद क्यूँ तन्हा रह जाते हैं???
Bahut khoob,....Aameen!!
HAPPY NEW YEAR.
Guzar jayega ye daur bhi, zara sa imtinaan to rakh
ReplyDeletejab
khusiya hi nahi thahri, to
gam ki kya aukat he,
Ritu - Mayusi har waqt dil pe chahyi rahe to ujale me bhi bhoondh dikhati deti he,
magar tumhe to dhoondh me ujala dekhna he, dhoondhna he..
naye saal me aap ujale ki taraf aage badhe, yahi kaunga,
happy new year, dear.
ऐ ख़ुदा!!! आज से तेरी 'ज़न्नत पे मेरा हक़ है...;
Delete'तूने इस दौर के दोज़ख में बहुत जलाया है मुझे!
Hi Gauri,...mayusi ka saamna karne ko hi lekhak ki feelings hai is post mein...and ,like always you caught in this too..
Naya saal mubarak,...God bless you n Nandini,......
Keep in touch with posts.
प्रिय ऋतु जी,
ReplyDeleteनववर्ष की पूर्वसंध्या पर बहुत ही भावनात्मक प्रस्तुति के लिए हार्दिक साधुवाद!!
......कि ज़िंदगी के अधूरे ख़्वाब
अब और ना बिखरने देंगे किश्तों में..;,
ना कोई उम्मीद रखेंगे अपनों के साथ
कि,...वक़्त-बेवक़्त पूछेगा गर कोई सबब ,
आँखें नम ना करेंगे तब किश्तों में...!......
नववर्ष पर यह वचन लेना जीवन के प्रति बहुत ही सकारात्मक रुख को प्रदर्शित करता है....
आपके लेखन में सकारात्मक उन्नति प्रदर्शित हो रही है......
नव वर्ष हेतु अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ
मधुमिता
शुक्रिया मधुमिता जी,,,निरंतर जुड़े रहने और प्रोत्साहन के लिए.
Deleteनया साल आपके परिवार और आपके लिए मंगलमय हो.