Friday, October 25, 2013

...वो कुछ कही अनकही बातें उसकी,,,,
वो कुछ कहकर हर बात को जताना मेरा,,;;
क़ि, कभी तो कुछ हक़ीकत लगे उसको,,
..और ‘वो सब कुछ कह-सुन कर भी ,,,
ना समझने की अदाएं दिखाना उसका ??
इसी गहमागहमी..कशमकश के जाल में,,
कभी सुलझना  मेरा, तो उलझना उसका???
कब...किसी एक मोड़ पर, तनहाई के परे,,,
इसी अंदाज़ को लिए,
बीत जाये अब जिंदगी
ये ही सोचकर बेख़बर मुस्कुराना मेरा,,,,
....और ख़ुद ही से टकराते रहना उसका????
जब से हुई, उससे तर्क-तार्रुफ़ 'मेरी गुफ़्तगू...;
कब अपने लिए ही दुआ मांगने लगी 
ज़िन्दगी !!
उम्मीदों से परे,..बेसहारा जब मोहब्बत कर गयी ...;
फिर उन्हीं जज़्बातों का मुझे, सहारा देने जा रही ज़िन्दगी......!!!


9 comments:

  1. मधुमिताOctober 25, 2013 at 1:14 PM

    कही- अनकही, उलझी-सुलझी, तार्कोतार्रुफ़ और फिर से जज़्बातों का सहारा लिए जीवन की नयी शुरुआत को प्रेरित करती हुयी रचना के लिए हार्दिक अभिनन्दन!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया मधुमिता जी,,,,आपके प्रोत्साहन से प्रेरणा मिलती रहती है,...निरंतर जुड़ने के लिए आभार !!!!

      Delete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. खयालात की कशमकश की और उससे उबरने की ईमानदार अभियक्ति हुयी है इस रचना में !

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया अश्विनी जी,...रचना की सराहना अभिव्यक्त करने के लिए और निरंतर जुड़ने के लिए साभार!!!!

      Delete
  4. कहते हैं सभी इश्क है ये,बिक नही सकता,,
    पर मैंने अपने प्यार की कीमत चुकाई है।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिना मांगे जिनको मिल जाता हो....सब कुछ,,,
      किसी को पाने की शिद्दत और खोने का दर्द वो क्या जाने...???
      ,,,तो इश्क के साथ सुकून हर किसी को नसीब नहीं होता,'गौरव!!!
      thanks for being regular with posts.....

      Delete
  5. kya khoob kaha Ritu -Lo aaj humne tod diya rishta-e-umeed,
    Lo ab kabhi gila na karenge kisi se hum
    Tang aa chuke hain kashmakash-e-zindagi se hum……….

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks, Madhu,....n ye bhi sahi kaha tumney......जिंदगी है सो गुज़र रही है,,वरना,,,
      हमे गुज़रते हुए तो ज़माने हो गए???
      thanks Dear, for being regular with my posts.....!!!

      Delete